Saturday 8 November 2014

Cricket: The opium of the masses in India

Much is being publicized nowadays about Sachin Tendulkar's book.

In my opinion, cricket is one of the opiums of the masses in India ( the others being lives of film stars, reality shows, fashion parades, etc ).

The Roman Emperors used to say, if you cannot give the people bread, give them circuses. The French Queen Marie Antoinette put it slightly differently. In India it is, if you cannot give the people bread and employment give them cricket ( or the lives of Amitabh Bachchan, Kareena Kapoor, or other film stars ). Keep the people involved in cricket ( or film stars ) so that they forget their socio-economic plight.

What is important is not poverty, unemployment, malnutrition, lack of healthcare and good education, etc for the masses, what is important is whether India has beaten Bangladesh or New Zealand ( or better still, Pakistan ) in a cricket match, or whether a film star is having an affair.


Hari Om !

6 comments:

  1. इस विवाद से पता चलता हे की भारत में क्रिकेट का सबसे सभ्य चेहरा भी कितना सेल्फिश हे जो अपनी किताब को बेचने के लिए ऐसे सुरक्षित हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हे मेरा ख्याल हे की ग्रेग्चेपल साहब का कसूर यही हुआ होगा की वो भारत के सरकारी नौकरी की तरह क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया वाली किलर इंस्टिक भरने की कोशिश कर रहे होंगे जो भारत के खिलाड़ियों को जो साल में एक बार जीत कर बाकी साल आराम करने में विश्वास करते हुए बर्दाश्त नहीं हुई होगी नरेंदर नाथ साहब सही लिखते हे की ''सचिन तेंदुलकर निर्विवाद रूप से विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। ऐसा उनके रिकार्ड खुद बताते हैं। लेकिन एक बात के लिए उनसे सदा निराशा रही। और रिटायर करने के बाद यह निराशा और बढ़ गई है। उनसे निराशा इस बात को लेकर रही कि वे कभी लीडर नहीं बन सके। ठीक है, लीडर होना स्वाभाविक गुण होता है। हर किसी में नहीं होता,सचिन में नहीं था।लेकिन हमेशा अपने कंफर्ट जोन में रहना? अपने पूरे करियर में एक फिक्स पोजिशन के साथ खेलते हुए करियर बीता दी। जोखिम लेने से हिचकते रहे। और जब भी उनका पोजिशन बदला,या तो विवाद हुआ या वह विफल रहे। और बेचारे द्रविड़,लक्ष्मण जैसे बल्लेबाज अपने करियर के अंतिम मैच तक ऐसा कंफर्ट जोन नहीं पा सके। कहीं भी बिन पेंदी लोट के तरह एडजस्ट किये जाते रहे। खैर यह क्रिकेट की बात है। संभव है कि मैं गलत हूं।
    अब उन्होंने 25 साल के करियर को समेटते हुए किताब लिखी। अच्छी ब्रांडिंग हुई। अब यहां कंफर्ट जोन देखये। सचिन तेंदुलकर ने अपनी किताब में सिर्फ दो को टारगेट किया। पहले ग्रेग चैपल को,जिससे पूरा देश नफरत करता है। दूसरा कपिलदेव, जिन्हें बीसीसीआई पंसद नहीं करता। है ना कंफर्ट जोन? क्या उन्हें 25 सालों में इडियट बीसीसीआई से कभी शिकायत नहीं रही? क्सा इंडियन क्रिकेट में सब ठीक रहा? क्या आईपीएल में सब ठीक था? क्या इनसे जुड़ी कोई बुराई नहीं दिखाई दी। क्या करें, क्रिकेट का यह भगवान भी आम मिडिल क्लास की तरह बन गया जो सोचता है-क्रांति हो लेकिन पड़ोस के घर में। जोखिम लेने से डरता है। ''

    ReplyDelete
  2. काटजू सर कुछ तो हे ही क्रिकेट बकवास खेल कुछ इस पर जब से भारत के बनियो का प्रभाव बढ़ा तब से इस खेल को बिलकुल मार दिया गया क्रिकेट खेल था गेंद बल्ल्ले की कड़ी टक्कर का मगर भारत के व्यापारियों ने जानबूझ कर इस खेल को बल्ले का खेल बना दिया फ़ास्ट बोलेरो को बधिया कर दिया गया ताकि भारत के सचिन विराट जैसे लोग रनों के पहाड़ खड़े कर सके मैदान तक छोटे कर दिए गए ताकि अफीमची दर्शक अफीम की तरह चोको छक्कों का आनद ले सके अब तो घिन आती हे इस खेल से

    ReplyDelete
  3. Its really sad, seeing in this country where most of the people are fighting for there basic needs and our media and people still have time to publicize these things instead of focusing them to the more concerned areas.
    I don't know why we have become so self centered and why our circles have become so small.Still we need to do a lot we want a better life for every individual on this planet.I Hope , this dream of mine will come true.
    Jai Hind..

    ReplyDelete
  4. india is great country but its famous man are woman or peoples their are work on the great position its not thinking about middle or low class peoples so a have comment of this blog of judge.
    i want to read the case of my father its relative to cause of ludhiana red cross and i want to know your decision pls sir its my kindley request. its case doing before 20 years but its not solve and cause are doing date or date so i want to know your decision about this cause.

    ReplyDelete
  5. I am surprised that the cricketer chose to remain silent when Sourav Ganguli was being victimized by the coach, perhaps to secure his continued place in the team then.
    Now when he has already retired, the cricketer resurrected him, perhaps to boost sales index of his book. And he succeeded to attract attention.

    ReplyDelete